HomeBiharभागलपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, दोस्तों ने एक-दूसरे को मार डाला

भागलपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, दोस्तों ने एक-दूसरे को मार डाला

लाइव सिटीज, भागलपुर: भागलपुर के नवगछिया से बड़ी खबर सामने आई है. जहां दो युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. मामला रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर इलाके के काली स्थान के पास का है. मृतक की पहचान सुनील पोद्दार के पुत्र 30 वर्षीय पुत्र करण पोद्दार और शुभम मिश्रा के रूप में की गई है.

जानकारी मुताबिक दोनों युवक अपने दोस्त के साथ गांव के ही काली मंदिर स्थित कुआं के पास बैठे हुए थे. इसी बीच करण और शुभम के बीच कहासुनी हो गयी. जिसके बाद दोनों के बीच उठापटक हुआ. दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चलाने लगा. हालांकि शुभम गोली लगने के बाद भागने की कोशिश लेकिन भाग नहीं सका. शुभम को एक गोली सीने में मारी गई थी. एक गोली उसके हाथ में लगी थी.

बताया जा रहा है कि शुभम के साथ एक अन्य युवक था लेकिन करण अकेला वहां पर था. करण ने जब शुभम पर गोली चलाई तो शुभम के दोस्त ने भी करण पर फायरिंग कर दी. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरा युवक मौके से भागने में सफल रहा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments