HomeBiharविवेका पहलवान के निधन पर आई अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रिया, जानिए...

विवेका पहलवान के निधन पर आई अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मशहूर पहलवान ‘बिहार केसरी’ विवेकानंद सिंह (उम्र करीब 70 साल) का निधन हो गया है. देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली. हार्ट अटैक के बाद उन्हें 27 मार्च को भर्ती कराया गया था. आज ही बाढ़ के उमानाथ सती स्थान में अंतिम संस्कार होगा. उनके निधन पर मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह की प्रतिक्रिया आई है

अनंत सिंह ने एक्स पर लिखा, “बहुत ही दुखद समाचार है. बिहार केसरी श्री विवेका पहलवान जी का देर रात्रि निधन हो गया. काफी समय से इलाजरत थे. उनके निधन से बिहार ने एक महान पहलवान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को खो दिया. उनका जीवन संघर्ष, परिश्रम और समर्पण की मिसाल था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस कठिन समय में हम परिजनों समेत हर एक सदस्यों को संबल प्रदान करें. उनके योगदान और विरासत को हमेशा याद किया जाएगा. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

बता दें कि अनंत सिंह और विवेका पहलवान की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. 2004 में अनंत सिंह पर जानलेवा हमले का आरोप विवेका पहलवान पर लगा था. इस केस में उन्हें 10 साल की सजा भी हुई थी. दोनों के बीच हुए गैंगवार में कई लोगों की जान चुकी है. कहा जाए तो दोनों ने अपने करीबियों को खोया है. विवेका पहलवान के भाई की भी गैंगवार में हत्या हुई थी. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments