HomeBiharबीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने कहा - मेयर क्यों आग लगाना...

बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने कहा – मेयर क्यों आग लगाना चाहती है? मर्द .. औलाद हैं तो आज बोलें

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बीजेपी विधायक बचौल के बयान के बाद अब दरभंगा की मेयर ने होली में दो घंटे का ब्रेक का फरमाम जारी कर दिया है। मेयर के दो घंटे के ब्रेक वाले बयान पर अब बचौल ने तेजस्वी यादव को बड़ी चुनौती दे दी है और कहा है कि अगर मर्द की औलात हैं तो अब बोलकर दिखाएं।

बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने कहा कि दरभंगा की मेयर का बयान किसी तरह से स्वीकार्य नहीं है। ये लोग आग लगाने वाली बात कर रहे हैं। ये लोग बिहार को गजबा-ए-हिंद, खलीफागिरी और इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं, जिसका प्रतिकार होगा। धर्मनिर्पेक्षता के ठेकेदार और जो लोग मेरे बयान पर सवाल उठा रहे थे वे लोग आज कहां हैं और उनकी बकार क्यों बंध गई है। वोट बैंक के लालच में जुबान पर क्यों ताला लग गया है। अगर सच्चे हैं और असल औलाद हैं तो तो दरभंगा की मेयर के बारे में उनका क्या विचार है उन्हें बोलना चाहिए।

बचौल ने आगे कहा कि यह देश सनातनियों का है। वो लोग देश भी ले लिए और अब हमारे पर्व त्योहारों पर ताला लगाना चाहते हैं तो यह किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा। मेयर के परिवार का चरित्र बहुत ही संदिग्ध रहा है। उनका कारोबार भी संदिग्ध है। मेयर अंजुम आरा के परिवार की गतिविधियां बहुत ही संदिग्ध हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। ये सब मुस्लिम वोट को हासिल करने के लिए तुष्टीकरण की नीति के तहत बड़े बड़े नेता चुप्पी साध लेंगे। अगर मर्द हैं तो आज बोलें और जवाब दें कि मेयर क्यों आग लगाना चाह रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments