लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है. अपने 75वें जन्मदिन पर सीएम आज सक्षमता परीक्षा-2 के सफल 59028 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र देंगे. नियुक्ति पत्र लेने के बाद यह नियोजित शिक्षा का राज्य कर्मी बनते हुए विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे. 11:00 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष पटना में समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें 55845 प्राथमिक शिक्षक हैं, 2532 माध्यमिक शिक्षक हैं और 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं.
सीएम नीतीश कुमार संवाद स्थित कार्यक्रम में कुल 100 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. यह शिक्षक पांच जिले पटना, भोजपुर, जहानाबाद, वैशाली और सारण के सक्षमता 2 के उत्तीर्ण 20-20 की संख्या में होंगे. शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने हाथों विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति देंगे. वहीं बाकी सफल नियोजित शिक्षकों को उनके संबंधित जिले में नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे.
सभी जिलों में जिले के प्रभारी मंत्री शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. ये सभी नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र लेने के बाद अपने विद्यालय में ही नए सिरे से योगदान देंगे. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अलग से आदेश जारी किया जाएगा.