HomeBiharCM नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, चुनाव के मद्देनजर इन प्रस्तावों...

CM नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, चुनाव के मद्देनजर इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल हॉल में 4:00 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जिसमें कई एजेंडों पर मुहर लगेगी. इससे पहले 13 फरवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी, उसमें 51 एजेंडे पर मुहर लगी थी

पिछली कैबिनेट बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग की 19000 किलोमीटर से अधिक की लंबाई में ग्रामीण पथों के निर्माण और रखरखाव को लेकर 17,266 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी. इसके अलावे भी कई फैसले लिए गए थे. इस बार भी कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा समाप्त हो गई है और उसके बाद होने जा रही कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर से प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार ने पटना सहित कई जिलों में हजारों करोड़ की जो घोषणा की है, उसे कैबिनेट में स्वीकृति दी जा सकती है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 38 जिलों में प्रगति यात्रा की है. 4 फरवरी को जब कैबिनेट की बैठक हुई थी, तब उसमें 136 एजेंडों पर मुहर लगी थी, इसमें से ज्यादातर एजेंडे मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित थे. इस बार भी अधिकांश एजेंडा प्रगति यात्रा से संबंधित हो सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments