लाइव सिटीज, पटना: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार द्वारा पेश आम बजट को पूरी तरह असंतोषजनक और निराशावादी बताते हुए कहा कि यह बजट को आमजनों, गरीबों और किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि इस बजट ने बिहार के लोगों को एक बार फिर निराश किया है
वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस आम बजट में आमजनों, गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर सभी दल बिहार को विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज की मांग करते रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि इस बजट में इसकी चर्चा तक नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं एवं युवाओं की आशा व आकांक्षा को भी पूरा नहीं किया गया। महिलाओं को उम्मीद थी कि बजट में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई कदम उठाया जाएगा, लेकिन सरकार ने जो बजट पेश किया है, उससे महंगाई और बढ़ने की उम्मीद है।