HomeBiharनीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को लेकर कह दी बड़ी बात, PM...

नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को लेकर कह दी बड़ी बात, PM मोदी को भी कहा- ‘थैंक्यू’

लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार ने केन्द्रीय बजट की भरपूर सराहना की है. उन्होंने कहा कि बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है. केन्द्र सरकार का यह बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है. इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. बजट में बिहार के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, उनसे बिहार के विकास को और गति मिलेगी.

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा. राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करने से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी, जिससे यहां के लोगों को काफी फायदा होगा साथ ही राज्य के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी.

मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना के लिए आर्थिक मदद मिलने से यहां के किसानों को फायदा होगा. इस बजट में पटना आई०आई०टी० के विस्तार का प्रावधान किया गया है, इससे तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना होने से युवाओं को कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments