HomeBiharगोलीकांड में बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज, सोनू-मोनू पर भी...

गोलीकांड में बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज, सोनू-मोनू पर भी FIR 

लाइव सिटीज, मोकामा: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को नौरंगा गांव में हमला हुआ था. सोनू-मोनू गैंग पर फायरिंग का आरोप लगा था. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से करीब 60-70 राउंड गोली चली थी. वहीं इस गैंगवार के बाद अब पटना के पीरबहोर थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें एक केस बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ भी हुआ है.

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी मामले में अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज हुई है. पहली प्राथमिकी मुकेश कुमार के आवेदन के आधार पर की गई है. जिसमें उसने सोनू-मोनू पर 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

दूसरी प्राथमिकी अनंत सिंह पर दर्ज हुई है. उनके समर्थकों पर पुलिस के साथ अभद्रता करने और काम में बाधा डालने का आरोप लगा है. वहीं जिसके घर पर फायरिंग हुई, उसने भी अपने बेटे की हत्या की नीयत से गोलीबारी करने की शिकायत दर्ज कराई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments