HomeBiharपटना में युवक की गोली मारकर हत्या, शव को बोरे में भरकर...

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, शव को बोरे में भरकर कूड़े में फेंका

लाइव सिटीज, पटना: पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. अपराधियों ने पुलिस थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यहीं नहीं अपराधियों ने युवक की हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर बेगमपुर पार पोखर स्थित कूड़े के ढेर पर फेंक दिया. पुलिस ने कूड़े के ढेर से शव को बरामद कर लिया है और जांच में जुट गई है.

पूरा मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मृतक युवक की पहचान उसी इलाके के बेगमपुर निवासी 25 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है. बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि बेगमपुर पार पोखरा के नजदीक बोरे में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या में मामला गोली मारकर हत्या का किए जाने का प्रतीत हो रहा है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के माध्यम से भी छानबीन की गई है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments