लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक धूमधाम से शुरू हो गई है। इस बैठक में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके चारों बच्चे शामिल हुए। तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी मौजूद है। खास बात यह है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभी तक बैठक में नहीं पहुंचे हैं। इस बीच राहुल गांधी भी पटना पहुंचे और तेजस्वी यादव से होटल मौर्या में मुलाकात की। यहीं राजद की बैठक भी चल रही है।
जानकारी के अनुसार, बैठक में माई बहिन योजना, वृद्धा पेंशन, 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। साथ ही, बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। माना जा रहा है कि लालू-तेजस्वी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, शायद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा भी हो सकती है। तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का भी ऐलान हो सकता है।
बैठक का मुख्य एजेंडा बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाना है। राजद किस तरह से चुनाव मैदान में उतरेगी, कौन से मुद्दे उठाए जाएंगे, किन-किन दलों से गठबंधन होगा, इन सब पर मंथन होगा। इसके अलावा, पार्टी के अंदरूनी ढांचे को मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा। नए सदस्यों को जोड़ना, बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करना, जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।