HomeBiharBPSC परीक्षा में धांधली हुई, चिराग ने कर दिया प्रशांत किशोर का...

BPSC परीक्षा में धांधली हुई, चिराग ने कर दिया प्रशांत किशोर का समर्थन, छात्रों संग गलत हुआ

लाइव सिटीज, पटना: पटना हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई में साफ किया है कि 70वीं BPSC प्री परीक्षा का परिणाम जारी होने पर रोक नहीं लगायी जाएगी. इधर 70वीं BPSC PT विवाद में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है. बीपीएससी पीटी रिएग्जाम की मांग करते हुए चिराग पासवान ने कई सवाल भी खड़े किए. चिराग पासवान ने सरकार में शामिल रहने और गठबंधन धर्म की मजबूरी बताते हुए कहा कि अगर वो विपक्ष में होते तो आंदोलन भी करते.

चिराग पासवान से BPSC विवाद से जुड़े सवालों का जवाब दिया. चिराग पासवान ने अपने स्टैंड को लेकर कहा कि-‘ मैं और मेरी पार्टी पूरी तरह से छात्रों के साथ हैं. मैं मानता हूं कि कहीं ना कहीं इस परीक्षा में धांधली हुई है. कुछ तो अनियमितता बरती गयी जिसके कारण रीएग्जाम की नौबत आ गयी.

चिराग ने कहा कि मामला तब और गंभीर होता है जब आप एक ही परीक्षा को दो बार कराते हैं. दूसरी बार परीक्षा केवल कुछ ही बच्चों के लिए कराते हैं. ये उस सेंटर का रीएग्जाम था जिसके बच्चों को बाद में 22 सेंटरों पर बैठाकर एग्जाम लिया गया. यानी 22 सेंटरों में गड़बड़ी हुई थी. ऐसे में BPSC की जिम्मेदारी बनती है कि सभी बच्चों के पास बराबर मौके हों. किसी को एडवांटेज नहीं मिले इसलिए पूरी परीक्षा को फिर से करानी चाहिए.

चिराग ने हाई लेवल जांच कमिटी बनाकर इसकी जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि कई लोगों से परीक्षा की शिकायतें मिली. सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने का भी जिक्र किया. चिराग ने कहा कि मैं अगर विपक्ष में होता तो सरकार तक बात पहुंचाने के लिए आंदोलन और धरना सब करता लेकिन सरकार का मैं अभी हिस्सा हूं ऐसे में गठबंधन की मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती है कि मैं इस तरह के आंदोलन या धरना का हिस्सा बनूं.क्योंकि गठबंधन में आपको मौका मिलता है कि सरकार के पास आप अपनी बातें रखें और मैं ये लंबे समय से करता आ रहा हूं. चिराग ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से भी रीएग्जाम की मांग कई बार की है. मुझे उम्मीद है सरकार सही फैसला लेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments