लाइव सिटीज, पटना: पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र पूर्व सदस्य और आरजेडी नेता, आजाद गांधी ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही पार्टी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए सिद्धांतों से भटकने वाली पार्टी करार दिया.
गांधी ने कहा कि वह पिछले 35 वर्षों से लालू प्रसाद यादव और राजद से जुड़े हुए थे, लेकिन अब पार्टी का कल्चर बदल चुका है. अब पार्टी में सामान्य कार्यकर्ताओं की आवाज नहीं सुनी जा रही है, और अति पिछड़ा समाज की अनदेखी की जा रही है. गांधी ने आरोप लगाया कि महागठबंधन की सरकार के 17 महीने के कार्यकाल में अति पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं को सत्ता में कोई हिस्सेदारी नहीं मिली.
आजाद गांधी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव समाजवाद का झंडा लेकर राजनीति शुरू किए थे लेकिन अब पार्टी का सिद्धांत धीरे-धीरे भटकता जा रहा है. आजाद गांधी ने बताया कि पार्टी की इस दुर्दशा को लेकर कई बार उन्होंने पार्टी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव को इसकी जानकारी दी लेकिन वह अब कुछ भी करने की स्थिति में नहीं है. वह हर चीज अनसुना कर देते हैं.’