लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबाड़ी से शीतलहर का प्रकोप है. मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को कुछ इलाकों में बारिश होगी, जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान और सारण शामिल है. मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में सतर्क रहने की अपील की है.
26 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में कोहरा का येलो अलर्ट है. इसके साथ ही 28 और 29 दिसंबर को 6 जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में व्रजापत की संभावना है. कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है.
बिहार में ठंड के कारण न्यूनतम तापमान में कमी आयी है. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में समस्तीपुर के पूसा में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है. मंगलवार को यहां का तापमान 7.4 डिग्री था. मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 5.1 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आयी है. यहां का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.