HomeBiharचिराग पासवान ने कहा- बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे

चिराग पासवान ने कहा- बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार में राजनीति करना चाहते हैं. वह बिहार में विधायक का चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि शुरू से ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ का हमारा नारा रहा है. वो चाहते हैं कि बिहार की राजनीति करें. उन्होंने कहा कि पार्टी का जो निर्देश होगा उसके अनुसार काम करेंगे. यहां बता दें कि वो अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं

चिराग पासवान से यह सवाल किया गया कि क्या नीतीश कुमार के बाद वो मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, इस पर थोड़ा असहज होते हुए उन्होंने इंकार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए चुनाव लड़ने वाला है. उन्होंने दावा कि अगली बार भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के बाद कौन होगा इस सवाल का उत्तर देने से बचते नजर आये. सिर्फ इतना कहा कि यह सब चीज गठबंधन तय करता है.

चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के लोग ऐसी ही कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं. वह चाहते हैं कि एनडीए गठबंधन के बीच फूट हो लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. हम लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं एक साथ मिलकर चुनावी मैदान में भी जाएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments