लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने चुनाव में जीत का दावा किया साथ ही ईवीएम को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि ‘बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए.’ लालू यादव द्वारा EVM के परिणाम पर सवाल उठाने पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी. एलजेपीआर प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार किया.
चिराग ने कहा कि जब आपको विश्वास ही नहीं है तो, आज ही घोषणा कर दीजिए कि अगला चुनाव EVM से होगा तो हम नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि हम चुनाव जीतेंगे, जब हार जाते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. चिराग पासवान ने कहा कि देश में जितने लोग बोलते हैं कि चुनाव बैलेट से होना चाहिए, वो लोग चुनाव से पहले दावे पेश ना करे. चिराग पासवान ने उपचुनाव में महागठबंधन के द्वारा सभी सीटों पर जीत होने के दावे पर तंज कसा.
चिराग पासवान ने कहा कि जब झारखंड में जीत होती है तो ईवीएम ठीक है, बिहार में या फिर महाराष्ट्र में हार हो जाती है तो ईवीएम में गड़बड़ी हुई है. इनका दोहरा चरित्र नहीं चल सकता. जिस राज्यों में परिणाम आपके पक्ष में आये, वो आपके लिए ठीक है जहां का परिणाम आपके पक्ष में नहीं आए वो गलत है. चिराग पासवान ने झारखंड में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वो लोग वहां क्यों गये थे, वहां भी तो EVM से चुनाव हुआ था.