लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधान मंडल की शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 का जमकर विरोध किया और इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि वक्फ बोर्ड बिल को लेकर नीतीश कुमार की नीति स्पष्ट नहीं है.
राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार दोनों तरफ की बात करते हैं. यह बात आप समझ लीजिए कि वह इस संशोधन अधिनियम को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं. इसका मतलब कुछ और हो सकता है. उन्होंने कहा है नीतीश कुमार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए.
राबड़ी देवी ने कहा कि अगर नीतीश चुप हैं तो माना जाएगा कि इस बिल के विरोध में हैं, लेकिन उनके नेता बिल का समर्थन कर रहे हैं. इसका मतलब है कि नीतीश कुमार दोनों तरफ के माईं (मां) बने हुए हैं. इस बिल को लेकर पटना में अल्पसंख्यकों के द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई थी लेकिन सीएम उसमें शामिल नहीं हुए थे. उनको जाना चाहिए था.”