लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही के हंगामेदार होने के आसार हैं. ऐसे लगातार सदन में प्रश्न काल इस बार चल रहा है और यह लंबे समय बाद हो रहा है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी प्रश्न काल के दौरान सदन में मौजूद रह रहे हैं. दोनों के बीच इशारों में संवाद भी हो रहे हैं और इसको लेकर सियासी चर्चा भी हो रही है. आज भी कई विभागों के प्रश्न पूछे जाएंगे, साथ ही द्वितीय अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी और सरकार चर्चा के बाद उसे पास कराएगी
आज प्रश्न काल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य कई विभागों के प्रश्न पूछेंगे. प्रश्न पूछने में सत्ता पक्ष के सदस्य भी पीछे नहीं हैं. यहां तक कि सत्ता पक्ष के विधायक ही मंत्रियों की ज्यादा मुश्किल बढ़ा रहे हैं. आज कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पीएचडी विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न सदस्य पूछेंगे और विभाग के मंत्री जवाब देंगे. उसके बाद शून्य काल भी होगा, जिसमें सदस्य उन विषयों को सरकार के संज्ञान में लाएंंगे. उसके बाद ध्यानकर्षन होगा, जिसमें सरकार की तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. आज भी दो ध्यान आकर्षण प्रश्न सूचीबद्ध है.
दूसरे हाफ में वित्तीय वर्ष 2024 -25 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद उसे सरकार पास कराएगी. शीतकालीन सत्र के पहले दिन 25 नवंबर को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की ओर से 2024- 25 के लिए 32506.90 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया गया था.