लाइव सिटीज, पटना: मैथिली भाषा में संविधान का अनुवाद हुआ है. विधान परिषद में बीजेपी के नेता इसका श्रेय लेते नजर आए. इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मिथिला को लेकर बड़ा बयान दिया. राबड़ी देवी ने कहा कि मैथिली भाषा में संविधान के अनुवाद करना ठीक है, लेकिन प्रधानमंत्री को मिथिला को राज्य बनाना चाहिए. राबड़ी देवी की इस मांग के बाद बिहार की सियासत गरमाने लगी है.
राबड़ी देवी ने कहा कि संविधान का मैथिली में अनुवाद किया गया है, यह अच्छी बात है. इसको लेकर भाजपा के पार्षद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि मिथिला अलग राज्य बने
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने वफ्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर एनडीए पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लोग वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का विरोध करते रहेंगे. यह कानून गलत है. राबड़ी देवी ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने एनडीए के नेताओं का नाम लिये बिना कहा कि वह लोग भी बिहार में रहते हैं हम लोग भी बिहार में रहते हैं. बिहार की जो कानून व्यवस्था है वह पूरी तरह से गड़बड़ा गई है.