लाइव सिटीज, बांका: बिहार के बांका जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक व्यक्ति, उसकी पत्नी सहित नाबालिग बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पूरा मामला शुक्रवार रात बलुआ गांव में अमरपुर थाना क्षेत्र का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह सुसाइड आर्थिक तंगी की वजह हुआ है.
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी पंकज कुमार झा ने बताया कि 40 के कन्हाई महतो ने पहले खुद जहरीला पदार्थ खाया और फिर पत्नी गीता (35) और अपने तीन बच्चों को भी जहर खाने पर मजबूर कर दिया. सबसे छोटे बेटे राकेश ने जहर तुरंत उगल दिया और पास में रहने वाली अपनी दादी को घटना के बारे में बताया.
इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग परिवार के सभी सदस्यों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए. इसके बाद उन्हें भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने पर कन्हाई महतो को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि इलाज के दौरान उसकी पत्नी और 12 वर्षीय बेटे धीरज की मौत हो गई. वहीं 16 साल की बेटी सविता गंभीर हालत में आईसीयू में इलाजरत है और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
पुलिस के अनुसार कन्हाई महतो ने अलग-अलग वित्तीय संस्थानों से लगभग 20 लाख रुपये का कर्ज ले बैठा था. पड़ोसियों की मानें तो यहां हाल ही में वसूली एजेंटों ने उनके घर पर आकर किश्तों के भुगतान की मांग की थी, जिस वजह से वह मानसिक तनाव झेल रहा था और इसी वजह से उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. अमरपुर थाना प्रभारी ने कहा कि परिवार के सदस्यों के लिखित बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने परिवार को हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया है.