लाइव सिटीज, आरा: बिहार विधानसभा की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में कैद होगा. बिहार विधानसभा की चार सीट इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ की सीटों पर उपचुनाव का मतदान है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू है. मतदान का समय इमामगंज विधानसभा में 4 बजे तक है, जबकि इसके अलावा बेलागंज, तरारी और रामगढ़ में शाम 6 बजे तक वोटिंग हो रही है. 23 नवंबर को चारों विधानसभा सीट का रिजल्ट आएगा.
तरारी में उपचुनाव के बीच दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई है. एक पक्ष से एक युवक का सिर फट गया है. दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट आई है. एक पार्टी को वोट देने को लेकर विवाद हुआ है. घटना के बाद एएसपी केके सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव के बूथ नंबर 223 का ये मामला है.
बता दें कि भोजपुर के तरारी के 332 मतदान केंद्रों पर बिहार पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल के सुरक्षा में मतदान जारी है. तरारी में 308149 वोटर उपचुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. तरारी के उपचुनाव में 1 लाख 63 हजार पुरुष मतदाता हैं. जबकि 1 लाख 45 हजार महिला मतदाता हैं. पिरो के पुष्पा उच्च विद्यालय को बूथ संख्या 03 और 04 को आदर्श बूथ बनाया गया है.