HomeBiharRJD सांसद को थानेदार ने हड़काया: कहा- तुन्हारे जैसे MP-MLA को जेब...

RJD सांसद को थानेदार ने हड़काया: कहा- तुन्हारे जैसे MP-MLA को जेब मे रखकर घूमते हैं, कुछ नहीं बिगाड़ सकते

लाइव सिटीज, पटना: बक्सर लोकसभा सीट से आरेजडी के सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने पोस्ट कर कहा कि ये चिंताजनक है कि एक थाना प्रभारी जनता के चुने हुए प्रतिनिधी के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. यह घटना हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव को हिला देती है. उन्होंने पोस्ट में बताया कि बीते दिनों जब जनता की समस्या को लेकर थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने उनके साथ अभद्र शब्दों में बात की. 

अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सुधाकर सिंह ने लिखा, “2 सितंबर, 2024 को एक व्यक्ति, जिसका नाम अविनाश कुमार है और मोबाइल नंबर 9973227473 है, उसने मुझे धमकी दी गई और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसकी शिकायत मैंने उसी दिन रामगढ़ थाना प्रभारी को लिखित रूप में दर्ज कराई, जिसका पत्रांक संख्या Sep-24/53 है. खेद की बात है कि इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इतना ही नहीं, पिछली रात रामगढ़ प्रखंड के ग्राम नरहन और लबेदहा के स्थानीय किसानों ने मुझसे शिकायत की कि रात के 12 बजे रामगढ़ थाना प्रभारी के जरिए उन्हें धमकी दी जा रही है. तब मैंने इस संबंध में और मुझे मिली धमकी के बारे में थाना प्रभारी से बात की. तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. बल्कि, उन्होंने कहा कि वे मेरे जैसे बहुत से सांसदों और विधायकों को अपनी जेब में रखकर घूमते हैं और मुझे जहां शिकायत करनी हो, कर ले.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments