HomeBiharबिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू अपने संगठन को लेकर काफी एक्टिव,...

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू अपने संगठन को लेकर काफी एक्टिव, जेडीयू ने 23 पार्टी पदाधिकारियों की सूची जारी की

लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का कार्य विभाजन किया है. इसको लेकर पार्टी ने  शुक्रवार को प्रेस रिलीज भी जारी की है. जारी लिस्ट के अनुसार सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय अघ्यक्ष रहेंगे. राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा कार्यकारी अध्यक्ष होंगे.

वशिष्ट नारायण सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. केसी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि इस लिस्ट में 23 नेताओं को जगह मिली है, लेकिन ललन सिंह को जगह नहीं मिल पाई है.

सीएम नीतीश ने अपने करीबी मनीष कुमार वर्मा को उड़िशा और कर्नाटक का प्रभारी बनाया है जबकि श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को दिल्ली का प्रभारी, श्रवण कुमार को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है. इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी के अन्य नेताओं को राज्यों की जिम्मेवारी सौंपी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments