लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। बिहार की वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज संसदीय सीट के लिए मतदान किया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार की 8 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक औसत 36.48 फीसदी वोटिंग हुई है।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बाल्मिकीनगर में दोपहर 1 बजे तक 36.64 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि पश्चिम चंपारण में 37.75 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 37.57 फीसदी, शिवहर में 38.89 फीसदी, वैशाली सीट पर 40.48 फीसदी, गोपालगंज में 34.65 प्रतिशत, सीवान में 31.59 फीसदी और महाराजगंज में 34.75 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सभी आठ सीटों पर 1 बजे तक औसत कुल 36.48 फीसदी वोटिंग हुई है।