HomeBiharसुशील मोदी के निधन के बाद फफक-फफक कर रो पड़े अश्विनी चौबे,...

सुशील मोदी के निधन के बाद फफक-फफक कर रो पड़े अश्विनी चौबे, कहा – मैं आज अपने ऐसे भाई को खो दिया है जो….

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार (13 मई) की देर शाम दिल्ली में निधन हो गया. कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे. अपने साथी और दोस्त को याद करते हुए बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे फफक-फफक कर रो पड़े. 

उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी मेरे मित्र ही नहीं एक भाई के नाते मेरा उनसे पारिवारिक लगाव रहा है. मैं आज अपने ऐसे भाई को खो दिया है जो अपने व्यक्तित्व से राजनीति में उभरे. कभी-कभी मैं उनको डांट भी देता था, लेकिन वह गुस्सा नहीं होते थे.सुशील जी बहुत ही विनम्र व्यक्ति थे. सुशील जी कभी किसी पर गुस्सा नहीं होते थे. कभी किसी पर गुस्सा होते थे तो हमसे कहते थे चौबे जी हमने उसे डांट दिया है, कहीं गुस्सा ना हो जाए. मैंने काम के लिए डांटा था

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि सुशील कुमार मोदी का सबके प्रति परोपकार का भाव रहता था. पार्टी के लिए उनका समर्पण भाव था. उन्होंने कहा कि कहा जाए तो वह एक कंप्यूटर थे. जब कंप्यूटर आया तो सबसे पहले उन्होंने संस्थान में जाकर कंप्यूटर सीखा. सीखे भी थे और कंप्यूटर की तरह एक-एक डाटा उनको याद भी रहता था.

सुशील कुमार मोदी के बारे में बताते हुए अश्विनी चौबे ने कहा, “मैं कह सकता हूं कि राजनीति में ऐसे प्रखर व्यक्तित्व और समाज के अंदर हर क्षेत्र का ज्ञान रखने वाले वो व्यक्ति थे. छात्र आंदोलन में, आपातकाल में हमने देखा है. हमारे साथ आपातकाल में महीनों पीएमसीएच में रहे थे. बीमार हालत में भी वह किताब को कभी नहीं छोड़ते थे. बराबर उनका हंसी-मजाक चलता रहता था

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments