लाइव सिटीज, हाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के हाजीपुर में चुनावी रैली के दौरान अपने ‘हनुमान’ चिराग पासवान की तारीफ में कसीदे पढ़े। पीएम मोदी ने कहा कि चिराग जब 2014 में पहली बार सांसद बनकर आए थे, तब उन्हें वे रामविलास पासवान के बेटे के तौर पर ही जानते थे। मगर चिराग में रामविलास के बेटे होने अगला का बिल्कुल भी गुरूर नहीं था। पीएम मोदी ने उन्हें सफल लेख सांसद बताया और कहा कि उनमें सीखने और जानने की हमेशा ललक रहती है। प्रधानमंत्री ने लोगों से यह भी अपील की कि वे चिराग पासवान को रामविलास पासवान से भी ज्यादा वोट देकर जिताएं।
पीएम मोदी ने मंच से चिराग पासवान की जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि रामविलास पासवान को हाजीपुर में जितने वोट मिलते थे, उससे ज्यादा चिराग को वोट मिलने चाहिए। तब जाकर रामविलास की आत्मा को शांति मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह चिराग पासवान को जिताने के लिए हाजीपुर नहीं आए, बल्कि रामविसास का कर्ज चुकाने आए हैं। रामविलास उनके अच्चे साथी रहे। चिराग पासवान की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि उनमें रामविलास के बेटे होने के गुरूर का नामोनिशान नहीं था। यह बहुत बड़ी बात है। इसके लिए उन्होंने चिराग की मां का भी आभार जताया और कहा कि उन्होंने बेटे को अच्छे संस्कार दिए।