लाइव सिटीज, नालंदा: नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है. यहां से एनडीए उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार को बनाया गया है. अंतिम चरण में यहां मतदान होना है. कौशलेंद्र कुमार अपना नामांकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर के समक्ष दाखिल करेंगे. इस मौके पर आयोजित सभा में एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए.
सभा में चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो संविधान को खत्म होने का खतरा दिखाते हैं, उन्होंने 1975 में में आपात लगाकर संविधान को खत्म करने का काम किया था.
चिराग पासवान ने आगे कहा, “लाठी में तेल पिलाने का काम करते थे यह वही लोग हैं जो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने का काम करते थे, जिन्होंने 1975 में आपात लगाकर संविधान को खत्म करने का काम किया था, मैं कसम खाकर कहता हूं जब तक हम हैं, तब तक न संविधान और न ही आरक्षण खत्म होगा”