HomeBihar20 लाख कैश लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं रोहिणी आचार्य, जानें...

20 लाख कैश लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं रोहिणी आचार्य, जानें कितनी अमीर हैं लालू की बेटी

लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पहली बार सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किया है। रोहिणी 20 लाख रुपये कैश लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं। उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ 99 लाख रुपये है। नॉमिनेश में दिए गए हलफनामे में रोहिणी आचार्य ने बताया है कि उनके पास 20 लाख रुपये नकद है, जबकि उनके पति समरेश सिंह के पास 10 लाख रुपये हैं। रोहिणी की कुल संपत्ति 2 करोड़ 99 लाख 55 हजार 925 रुपये है, जबकि उनके पति की संपत्ति 6 करोड़ 92 लाख 40 हजार 438 रुपये है। रोहिणी पर कोई बैंक लोन नहीं है, जबकि उनके पति समरेश सिंह ने एचडीएफसी बैंक से लोन लिया है। रोहिणी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास लाखों रुपये का सोना है।

रोहिणी आचार्य के पति के पास 390 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 23.40 लाख रुपये है। उनके पास चार किलो चांदी भी है, जिसकी कीमत 2.80 लाख रुपये है। रोहिणी आचार्य के पास 15 लाख रुपये का घरेलू सामान भी है। हालांकि, उनके पास कोई भी चार पहिया वाहन यानी कार नहीं है, जबकि उनके पति के पास सिंगापुर में एक कार है। उन पर किसी भी न्यायालय में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

रोहिणी आचार्य के एसबीआई पार्लियामेंट स्टेट नई दिल्ली शाखा में 11,72,117.50 रुपये हैं। जबकि उनके पति समरेश सिंह के सिटी बैंक सिंगापुर के खाते में 9,67,693.00 रुपये, आरएचकी खाता सिंगापुर में 21,31,755.00 रुपये, सीआईएमबी सिंगापुर के खाते में 19,15,490.00 रुपये, एचडीएफसी बैंक गोलपार्क कोलकाता में 12,759.64 रुपये और इंडसइंड बैंक एनआरआई खाते में 1,00,00,000.00 रुपये हैं। वहीं अगर पढ़ाई लिखाई की बात करें तो रोहिणी आचार्य ने पटना से मैट्रिक पास की है। इसके अलावा, उन्होंने बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी रांची विश्वविद्यालय से 2004 में किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments