लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार शनिवार को एक बार फिर से पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। सीएम दुसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद इन इलाकों के बारे में फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही सीएम तीसरे चरण की वोटिंग से पहले पार्टी नेता को ख़ास टिप्स और टास्क देंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को भी पार्टी कार्यालय से वर्चुअल संवाद कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के साथ आज भी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके हैं बिहार में 40 में से 9 सीटों पर चुनाव हो चुका है। इनमें से जदयू के 5 सीट है। जबकि तीसरे चरण की तैयारी हो रही है। तीसरे चरण में भी बिहार में पांच लोकसभा सीटों मधेपुरा, अररिया, सुपौल, झंझारपुर और खगड़िया में चुनाव होना है। इसमें से जदयू के तीन लोकसभा सीट मधेपुरा, झंझारपुर, सुपौल है।