HomeBiharनीतीश कुमार अचानक पहुंचे जदयू कार्यालय, दूसरे चरण के चुनाव से पहले...

नीतीश कुमार अचानक पहुंचे जदयू कार्यालय, दूसरे चरण के चुनाव से पहले हो रही बैठक

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। बुधवार को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। दूसरे चरण में बिहार के पांच सीटों पर चुनाव होने वाली है। जिसमें भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज शामिल है। इन सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं महागठबंधन की ओर से दो सीटों पर राजद और तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। 

इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। यहां पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है और सभी सीटों पर जदयू के कैंडिडेट मैदान में हैं।

ऐसे में इनके प्रचार के लिए नीतीश खुद कमान संभाल चुके हैं। उसके बाद अब मतदान से पहले नीतीश जदयू ऑफिस पहुंचे हुए हैं। जहां वो पार्टी नेता को जरूरी टास्क दे रहे हैं।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments