लाइव सिटीज, पूर्णिया: पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राजद की रैली में खुलेआम एनडीए का समर्थन करने नजर आए. लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूर्णिया में दो धारा के बीच मुकाबला है. या तो आप इंडिया को चुनो या फिर एनडीए को चुनो. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप इंडिया के उम्मीदवार बीमा भारती को वोट नहीं करते हो तो एनडीए को कर देना
तेजस्वी यादव ने कहा कि एकजुट रहना है. किसी के धोखे नहीं आना है. यह कोई एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है. यहां दो धारा है या तो एनडीए या इंडिया की लड़ाई है. आप इंडिया को चुनो. अगर इंडिया के बीमा भारती को नहीं चुनते हो तो आप एनडीए को चुन लो
तेजस्वी यादव इससे पहले भी कह चुके हैं कि ये कोई एक आदमी की लड़ाई नहीं है, देश की लड़ाई है.पप्पू यादव को तेजस्वी के पिता लालू यादव ने मधेपुरा लोकसभा सीट से लड़ने का ऑफर देते हुए उनकी पार्टी का आरजेडी में विलय करने कहा था. पप्पू यादव इसके बदले कांग्रेस में पार्टी का विलय करके पूर्णिया लड़ने चले गए लेकिन 2019 में कांग्रेस को लड़ने मिली पूर्णिया सीट इस बार आरजेडी ने अपने पास रख ली। लालू ने इस सीट से जेडीयू से बुलाकर रुपौली की विधायक बीमा भारती को टिकट दिया है.