लाइव सिटीज, पटना: बिहार की सियासत में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की एंट्री के बाद सरगर्मी तेज हो गई है. पवन सिंह ने बुधवार को ऐलान किया कि वह बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस ऐलान के बाद इस सीट से रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है.
बिहार एनडीए में यह सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलम के पास है. पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा खुद इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, महागठबंधन में यह सीट भाकपा माले के पास है. इस सीट से भाकपा माले के प्रत्याशी राजा राम सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैंवहीं, काराकाट सीट पर एआईएमआईएम ने भी उम्मीदवार उतारा है. एआईएमआईएम ने प्रियंका चौधरी को टिकट दिया है.
पवन सिंह बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी बुधवार को पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की. हालांकि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. माना जाता है कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. इससे काराकाट सीट पर राजनीतिक तपिश बढ़ गई है.