HomeBiharजाप वाले चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे पप्पू यादव, कैची लेकर उतरेंगे मैदान...

जाप वाले चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे पप्पू यादव, कैची लेकर उतरेंगे मैदान में

लाइव सिटीज, पटना: पूर्णिया लोकसभा सीट की लड़ाई सबसे रोचक हो गई है. पप्पू यादव भी यहां से ताल ठोंक रहे है. निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव को सिंबल अलॉट कर दिया गया है. पप्पू यादव को निर्वाचन आयोग की तरफ से कैंची सिंबल दिया गया है

सिंबल मिलने के बाद पप्पू यादव ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीन पोस्ट किया है. अपने पहले पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा “पूर्णिया के सम्मान में पप्पू मैदान में, अहंकार टूटेगा पूर्णिया जीतेगा”. वहीं दूसरी पोस्ट में लिखा, “पूर्णिया के जनता की आवाज, नंबर 6 कैंची छाप”. तीसरे पोस्ट में लिखा, ”तारीख 26 नंबर 6, पूर्णिया की होगी जय, चलेगी कैंची नफरत को काटेंगे, मोहब्बत जीतेगा, दूर करेंगे पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के विकास की बाधा

दरअसल, पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे. इसको लेकर पिछले 2 वर्ष से वह लगातार पूर्णिया में कैंप किए हुए थे. उन्होंने प्रणाम पूर्णिया यात्रा भी निकली. चुनाव लड़ने को लेकर ही उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की और उसके बाद अगले दिन दिल्ली में अपनी पार्टी (जाप) का कांग्रेस में विलय किया. लेकिन अचानक आरजेडी ने जेडीयू विधायक बीमा भारती को पूर्णिया से अपना प्रत्याशी बनाया. इसी को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में विवाद भी बढ़ा. अंत में कांग्रेस को झुकना पड़ा और पूर्णिया सीट आरजेडी को देनी पड़ी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments