HomeBiharजय प्रकाश यादव होंगे बांका सीट से RJD के प्रत्याशी, लालू यादव...

जय प्रकाश यादव होंगे बांका सीट से RJD के प्रत्याशी, लालू यादव ने सौंपा सिंबल

लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने बांका से जय प्रकाश नारायण यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. जय प्रकाश नारायण यादव, लालू प्रसाद यादव के बेहद ही करीबी नेता माने जाते हैं. इस तरह से सीट शेयरिंग के बिना ही आरजेडी ने अपने पांचवें कैंडिडेट को मैदान में उतार दिया है.

बांका लोकसभा क्षेत्र से 2024 चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से जय प्रकाश नारायण यादव पर अपना भरोसा जताया है. जय प्रकाश नारायण यादव को आज पार्टी के तरफ से विधिवत सिंबल दे दिया गया. 10 सर्कुलर रोड पर आज खुद लालू प्रसाद यादव ने जय प्रकाश नारायण यादव को पार्टी का सिंबल प्रदान किया.

जय प्रकाश नारायण यादव पहले भी बांका से सांसद रह चुके हैं. जय प्रकाश नारायण यादव upa1 सरकार में जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल में जय प्रकाश नारायण यादव बिहार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.

महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद के तरफ से अभी तक पांच लोगों को पार्टी का प्रत्याशी घोषित करते हुए उनको सिंबल प्रदान कर दिया गया है. कल ही पार्टी ने गया से सर्वजीत कुमार, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, नवादा से श्रवण कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास को पार्टी का सिंबल दे दिया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments