HomeBiharसारण से टिकट मिलने की खबर के बीच आया रोहिणी आचार्य का...

सारण से टिकट मिलने की खबर के बीच आया रोहिणी आचार्य का बयान, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव में इस बार लालू प्रसाद यादव की सिंगापुर रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य भी भाग्य आजमाएंगी. सूत्रों की मानें तो इस बार एक तरफ जहां मीसा भारती को पाटलिपुत्र सीट से टिकट मिलने जा रहा है तो वहीं रोहिणी को सारण सीट लालू यादव ने उतारने का फैसला किया है. इस खबर के बीच रोहिणी आचार्य का एक ट्वीट सामने आया है.

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने माता-पिता को लेकर बड़ी बात कही है. रोहिणी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “जन्म दिया जिस माता-पिता ने मेरा रोम-रोम उनका कर्जदार है. भगवान से भी बड़ा दर्जा ‘उनका’ मैं तो सिर्फ उनका विस्तार हूं पितृ देवो भव: मातृ देवो भवः.”

बता दें कि रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं. पिता लालू प्रसाद यादव को उन्होंने अपनी किडनी दी है. सिंगापुर में ही लालू का ऑपरेशन हुआ है. रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह पेशे से इंजीनियर हैं. अब खबर है कि रोहिणी आचार्य को टिकट देने का फैसला हो गया है. बस इसका एलान होना बाकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments