HomeBiharपशुपति कुमार पारस ने केन्द्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा :...

पशुपति कुमार पारस ने केन्द्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा : हमारे साथ हुई नाइंसाफी

लाइव सिटीज, पटना: सियासी गलियारे से इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि केन्द्रीय मंत्री पद से रालोजपा के सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस ने इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर उनसे कोई बात नहीं की गई है लिहाजा वे मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर पशुपति कुमार पारस ने केन्द्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की और कहा कि मैंने इस्तीफा भेज दिया है। इसके साथ ही पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। उन्होंने पूरे लगन के साथ NDA की सेवा की है लेकिन अब दरकिनार किए जाने के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ गहन मंथन करने के बाद ये बड़ा फैसला लिया है।

इसके साथ ही पशुपति कुमार पारस ने कहा कि सीट शेयरिंग के मसले पर उनसे बातचीत तक नहीं की गई। हालांकि, फिर भी उन्होंने सीट बंटवारा के ऐलान का इंतजार करते रहे लेकिन अब वे इंतजार नहीं करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments