HomeBiharबिहार के गृह सचिव हटाए गए, निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला

बिहार के गृह सचिव हटाए गए, निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला

लाइव सिटीज, पटना: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है

16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के दौरान ही साफ कर दिया था कि जो भी अधिकारी तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित हैं, उनको बदला जाएगा. बता दें कि इससे पहले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार खुद बिहार दौरे पर आए थे और बारीकी से तमाम चीजों का अध्ययन किया था.

एस सिद्धार्थ पर भी इसी के तहत कार्रवाई की गई है. माना जा रहा है कि अभी और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. इससे पहले चुनाव की घोषणा से पहले ही मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को बदला जा चुका है और उनके स्थान पर 1989 बैच के आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव बनाया गया है.4 मार्च को ब्रजेश मेहरोत्रा ने पदभार ग्रहण किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments