HomeBihar"CAA बिहार में नहीं होगा लागू" : JDU नेता का बड़ा दावा

“CAA बिहार में नहीं होगा लागू” : JDU नेता का बड़ा दावा

लाइव सिटीज, पटना: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर जनता दल (यूनाइटेड) के नेता खालिद अनवर ने रविवार को कहा कि यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों के सदस्यों को स्थायी निवास की गारंटी देता है लेकिन यह बिहार में लागू नहीं होगा. उन्होंने यह बयान भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आधिकारिक लाइन से हटते हुए दिया है.

खालिद अनवर का यह बयान इसलिए अहम है क्योंकि राज्य में सत्तारूढ़ NDA गठबंधन में भाजपा और अन्य सहयोगियों के साथ जद (यू) की साझेदारी है. रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अनवर ने दावा किया कि जेडीयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में CAA लागू करने से इनकार कर दिया है.

अनवर ने रविवार को मोतिहारी में एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा “CAA को बिहार में लागू नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि राज्य के सभी 13 करोड़ निवासी बिहारी हैं और CAA, NRC (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) या NPR (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) की कोई जरूरत नहीं है. जब तक नीतीश जी सत्ता में रहेंगे, किसी को भी CAA के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments