लाइव सिटीज, पटना: शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक पर बड़ी खबर आ रही है। इस मामले पर बीपीएससी ने सफाई दी है और कहा है कि पेपरलीक के अबतक EOU की तरफ से पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं लिहाजा 15 मार्च की परीक्षा पर जल्द ही फैसला होगा।
सके साथ ही BPSC का कहना है कि 15 मार्च को ढाई बजे पेपरलीक की जानकारी मिली थी, तबतक दोपहर 12 बजे पहली पाली की परीक्षा भी खत्म हो गयी थी। EOU की तरफ से इस मामले में अबतक पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं लिहाजा 15 मार्च की परीक्षा पर जल्द ही फैसला होगा।
गौरतलब है कि BPSC शिक्षक बहाली पेपरलीक कांड में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है और अबतक इस मामले में 313 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 266 लोगों को बेऊर जेल भेज दिया गया है। बड़ी बात ये है कि 266 लोगों में 88 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं, शेष लोगों को भी जेल भेजे जाने की कार्रवाई हो रही है।