लाइव सिटीज, पटना: होली पर बिहार आने वाले यात्रियों को अब 5 गुना से भी ज्यादा महंगा हवाई किराया चुका कर घर आना होगा. यात्रियों की भीड़ को देखकर एयरलाइंस कंपनियों ने अपने किराये को तीन गुना से लेकर 5 गुना तक बढ़ा दिया है, खासकर 23 और 24 मार्च को दिल्ली से पटना आने वाले विमान का किराया काफी हाई है. दिल्ली से पटना आने वाली एयर इंडिया के फ्लाइट टिकट की कीमत 23 मार्च को 22513 रुपये, इंडिगो का किराया 19183 रुपये, विस्तारा का किराया 21337 रुपये है.
ऐसा ही हाल 24 मार्च को भी देखने को मिल रहा है. पटना और मुंबई के बीच उड़ान भरने वाली विमान का भी कुछ यही हाल है. पटना से मुंबई का विमान किराया पहले 8000 रुपये होता था लेकिन 23 मार्च को यह किराया बढ़कर 25000 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं एयर इंडिया पटना से मुंबई का सामान्य दिनों का किराया 13000 रुपये है तो 23 मार्च को यह किराया 29000 तक पहुंच गया है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली से पटना के बीच हुआ है.
पटना एयरपोर्ट पर आने वाले बाहर से सभी विमान के किराये में भारी इजाफा हुआ है. हैदराबाद से अगर कोई यात्री 23 मार्च को पटना आना चाहता है तो उन्हें भी 15000 से ज्यादा रुपये चुकाना पड़ेगा. वहीं हाल बेंगलुरु से भी कोई यात्री अगर पटना आना चाहता है तो उसे 16000 रुपये से ज्यादा का टिकट लेना होगा. बता दें कि हाल ही में स्पाइसजेट ने पटना से अयोध्या के लिए विमान सेवा शुरू की थी और स्पाइसजेट ने अयोध्या पटना के बीच चलने वाले विमान का किराया बढ़ाकर दस हजार कर दिया है जबकि सामान्य दिन में इसका किराया तीन हजार रुपये ही होता है.