HomeBiharचिराग आपके साथ आएंगे तो स्वागत करेंगे? बोले तेजस्वी- 'समय बताएगा'

चिराग आपके साथ आएंगे तो स्वागत करेंगे? बोले तेजस्वी- ‘समय बताएगा’

लाइव सिटीज, पटना: पिछले कई दिनों से चिराग पासवान की एनडीए छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही है. मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में आयोजित सभा में जिस तरह उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ है, उसके बाद कयास तेज हो गए कि वह नाराज हैं. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि वह आरजेडी नेताओं के संपर्क में हैं और इंडिया गठबंधन के साथ आ सकते हैं. सोमवार को जब पत्रकारों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से चिराग के साथ गठबंधन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि समय आने पर इसका जवाब मिलेगा.

दरअसल बिहार विधान परिषद चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन महागठबंधन प्रत्याशियों के नोमिनेशन के बाद पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या चिराग आएंगे आपके साथ तो स्वागत करेंगे? तब इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा, ‘अभी इस पर हम बात नहीं करेंगे, समय बताएगा.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए ने 400 पार का नारा दिया है. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, जिस हिसाब से जितनी भी संवैधानिक संस्थाए है, उसको हाईजैक करना का प्रयास लगातार बीजेपी द्वारा किया गया है.

इससे पहले बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए आज राबड़ी देवी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए अमित शाह पर बोला हमला. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की तरफ से 5 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. सभी को शुभकामनाएं. मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार के विकास के लिए बिहार की जनता के लिए सभी साथी सदन में आवाज बुलंद करेंगे, महागठबंधन के 5 में से 3 उम्मीदवार महिला हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments