HomeBiharबिहार में बंपर भर्ती, आज से 40247 प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के...

बिहार में बंपर भर्ती, आज से 40247 प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के 6061 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रधान शिक्षकों के 40247 पदों पर और प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. आज से शुरू हो रही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल 2024 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

प्रधानाध्यापक के 6061 पद पर भी निकली बहाली में अनारक्षित वर्ग के लिए 1340 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576 पद, अनुसूचित जाति के लिए 1283 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 128 पद, अति पिछड़ा वर्ग 1595, पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 पद शामिल है. वहीं प्रधान शिक्षक के 40247 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 10081 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4028 पद, अनुसूचित जाति के लिए 8041 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 808 पद, अति पिछड़ा वर्ग 10056, पिछड़ा वर्ग के लिए 7245 पद शामिल है.

प्रधान शिक्षकों को प्रारंभिक वेतन 30500 रुपए मिलेगा. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के समय इसे बढ़ाया जाएगा. प्रधान शिक्षक का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. पहले पार्ट में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी.

वहीं दूसरे पार्ट में डीएलएड विषय की परीक्षा होगी. कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी जिसके लिए शिक्षकों को 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ Objective) आधारित होगी. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. इस लिखित परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments