लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में अब एनडीए नहीं छोड़ने की बात कहने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा कि कम से कम इस बार सीएम अपनी बात पर कायम रहें। उन्होंने कहा कि वह पाला नहीं बदलेंगे तो अच्छी बात है। बता दें कि नीतीश ने पीएम मोदी के बिहार दौरे के दौरान औरंगाबाद और बेगूसराय में रैली को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा कि वह अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। बीजेपी के साथ ही रहेंगे।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार रात पटना में महागठबंधन की जनविश्वास महारैली की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी के परिवारवाद वाले बयान का पलटवार किया। तेजस्वी ने कहा कि पीएम यह बात आरजेडी के लिए नहीं बल्कि उनके बगल में बैठे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बारे में बात कर रहे थे। कोई चिंता की बात नहीं है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को औरंगाबाद और बेगूसराय में रैली को संबोधित करते हुए परिवारवाद के मुद्दे पर आरजेडी को निशाने पर लिया। उन्होंने लालू और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि इन्होंने अपने ही परिवार का विकास किया है, जबकि समाज के लोग अब भी पिछड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि परिवारवाद का दंश बिहार कई दशकों से झेल रहा है। इसकी सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जब किसी नेता को विरासत में कुर्सी मिलती है तो वह अपने मां-बाप के पूर्व में किए गए कामों को बताने की हिम्मत भी नहीं कर पाता।