लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र में आज राजनीतिक हलचल तेज है. विधानसभा में बीजेपी विधायक विनय बिहारी के सवाल पर ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया और मजदूरों के आश्रितों को 2 लाख की जगह चार लाख देने की मांग की, लेकिन सरकार के नहीं सुनने पर विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया
बिहार विधानसभा में बीजेपी के विधायक विनय बिहारी ने बिहार के बाहर मजदूर की मौत होने पर 2 लाख और बिहार में मौत होने पर 4 लाख पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिहार से बाहर भी यदि मजदूर की मौत होती है, तो सरकार 4 लख रुपए दे. इस पर मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 2 लाख हम ही लोगों ने देने का फैसला लिया है और यह श्रम संसाधन विभाग का फैसला है.
कई विधायकों ने सरकार से इस पर विचार करने का आग्रह किया विपक्ष के सदस्यों ने मजदूर विरोधी होने का सरकार पर आप भी लगाया. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोग मजदूर की चिंता करते हैं, मजदूर नहीं श्रमिक बोलते हैं. आगे इस पर विचार करेंगे. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के नेताओं ने बेल में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया और सदन से बाहर चले गए.