लाइव सिटीज, पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर बिहार में संग्राम जारी है। विपक्ष ने केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो दूसरी तरफ सरकार बचाव में खड़ी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में केके पाठक का समर्थन किया और दो टूक अंदाज में कह दिया कि वे ईमानदार ऑफिसर हैं। किसी की नहीं सुनते हैं और अपना काम ईमानदारी से करते हैं। सीएम नीतीश के इस बयान पर अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पलटवार किया है।
बिहार विधानमंडल परिसर में राबड़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही अधिकारियों के मन को बढ़ावा देते आए हैं इसलिए कोई भी अधिकारी अब बातों को नहीं सुनता है। बिहार के अधिकारी अब मनमाना काम करता है। इसके साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में अफसरशाही के साथ-साथ गुंडाराज है।
राबड़ी देवी ने कहा कि सूबे के अधिकारियों का मन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी ने बढ़ाया है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर पूरे सदन में संग्राम देखने को मिला। केके पाठक के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नाराज हो गये।