लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज भी सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बीच जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के कारण बजट सत्र में भाग नहीं ले रहे हैं, उनकी अनुपस्थिति में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की लगातार कोशिश कर रहा है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू हुई. इसके बाद शून्य काल और ध्यानाकर्षण होगा. दूसरे हाफ में विभाग के बजट पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा.
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और बीजेपी के विधायक शैलेंद्र पर दलितों के अपमान का आरोप लगा रहे हैं और माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. उधर विपक्षी सदस्यों के मुर्दाबाद का नारा लगाने पर मुख्यमंत्री भड़क गए और कहा कि कहा आप लोग कहते रहिए मुझे मुर्दाबाद, लेकिन आप लोग जिंदाबाद रहिये. आप लोग जिंदा रहिए हम मुर्दा रहेंगे लेकिन आप इसी में समाप्त हो जाइयेगा.
वहीं स्कूल की टाइमिंग बदले जाने को लेकर आज भी सदन में सवाल उठे. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि केके पाठक सबसे ईमानदार हैं, आप लोग हटाने के लिए कह रहे हैं यह गलत है. इस पर नाराज विपक्षी सदस्य सदन के अंदर ही धरना पर बैठे हैं.