HomeBihar'नीतीश मुर्दाबाद...', विधान परिषद में ऐसा क्या हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

‘नीतीश मुर्दाबाद…’, विधान परिषद में ऐसा क्या हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही लगाने लगे नारे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार गुस्सा हो गए. दरअसल, जब सदन में बोल रहे थे तो विपक्ष की तरफ से उनके खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी. इसपर नीतीश कुमार ने कहा कि ये नारेबाजी इसलिए हो रही है क्योंकि मैंने अच्छा काम किया है और विपक्ष गड़बड़ करता रहा है. सीएम नीतीश स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए गए काम की जानकारी सदन को दे रहे थे कि पीछे से ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ और ‘नीतीश कुमार हाय-हाय’ की आवाज आ रही थी. 

नारेबाजी सुनकर सीएम नीतीश को भी तैश आ गए और उन्होंने माइक थाम कर विपक्षियों को जवाब देते हुए कहा, ”नीतीश कुमार मुर्दाबाद? नीतीश कुमार मुर्दाबाद आप इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम स्वास्थ्य का काम करके सबका इलाज कर रहे हैं और आप लोग सबको मरवाना चाहते थे इसलिए हमारा मुर्दाबाद और आपका जिंदाबाद. मेरे खिलाफ ये नारेबाजी इसलिए हो रही है कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं और ये गड़बड़ करने वाले लोग हैं.

नीतीश कुमार ने कहा, ”आप लोगों ने जो गड़बड़ किया है, उसकी जांच होगी और कोई बचने वाला नहीं है. यह लोग चाहते हैं कि पहले की तरह ही पुलिस बल की संख्या में गड़बड़ी बनी रहे. हमारी सरकार द्वारा ही शराबबंदी को लागू किया गया था. बिहार में कानून राज कायम है. जब यह लोग गड़बड़ करने लगे तब हम यहां आए (एनडीए) हैं ,जब अगला चुनाव होगा तो इनका कहीं पता नहीं चलेगा. हम लोग अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.” नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वहीं, सदन में उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के मुद्दे पर भी बात की और कहा, ”मैं इसके लिए पीएम मोदी जी को बधाई देता हूं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments