HomeBiharलैंड फॉर जॉब स्कैम केस में राबड़ी, हेमा और मीसा भारती को...

लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में राबड़ी, हेमा और मीसा भारती को मिली अंतरिम जमानत, 28 फरवरी को अगली सुनवाई

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती , हेमा यादव और हृदयानंद यादव को भी नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तक अंतरिम जमानत दे दी है. वहीं अमित कात्याल वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए. अब पूरे मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी. कोर्ट ने एक लाख बेल बॉन्ड पर जमानत दी है.

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राबड़ी देवी अपनी दोनों बेटियों मीसा और हेमा के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची. इस दौरान मां राबड़ी देवी आगे-आगे चल रही थीं तो मीसा भारती पीछे व्हीलचेयर पर नजर आईं.

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ईडी, सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच कर रही है. इसमें आरोप लगाया गया है कि साल 2004 से 2009 तक जब लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे, तब उन्होंने मंत्री रहते हुए रेलवे के ग्रुप डी में जमीन लेकर नौकरियां दी थीं. यानी उनपर अभ्यर्थियों से नौकरी के बदले नजराने के तौर पर जमीन लेने का आरोप है.

ईडी ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि लालू परिवार के सदस्य पीसी में आरोपी बनाए गए राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव को अभ्यर्थियों के परिवार से मामूली रकम में जमीन के पार्सल मिले थे. वहीं राजनीति के दिग्गज लालू यादव के परिवार की मुश्किल थोड़ी कम होती नजर आ रही है. उनके परिवार को फिलहाल कुछ दिनों की राहत जरूर मिल गई है. कोर्ट ने राबड़ी, मीसा और हेमा को अंतरिम जमानत दे दी है, जिससे राजद में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments