लाइव सिटीज, भागलपुर: इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार को भागलपुर के साथ-साथ पटना में भी दबिश दी. भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलीनी में प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव के घर पर टीम अहले सुबह पहुंची. टीम की छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा. जानकारी के अनुसार 1 करोड़ 32 लाख कैश की बरामदगी हुई है.
बताया जाता है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में आईटी विभाग की ये रेड हुई. कहा तो यह भी जा रहा है कि शंकर यादव, झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू का पैसा खपाता था. इस बाबत झारखंड से आई एनआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. शंकर यादव का बरारी थाना क्षेत्र के मंगलम अस्पताल के पास ट्रैक्टर का शोरूम भी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में सुबह से आयकर विभाग की रेड हुई .
जानकारी के अनुसार छापेमारी के लिए गुरुवार को पटना से टीम भागलपुर पहुंची. आयकर विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने रेड डाली. हाउसिंग बोर्ड कॉलीनी में शंकर यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. घर के बाहर कड़ा पहरा था. साथ ही कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था.
बरामद नोट को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी. थोड़ी देर बाद खाली बक्सा भी मंगवाया गया. फिलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह इनकम टैक्स की टीम ने पटना में भी रेड की है. पटना में भी कई लोकेशनों पर आईटी विभाग की छापेमारी चल रही है.