लाइव सिटीज, पटना: बिहार की सियासी हलचल पर भाजपा की नजर बनी हुई है. यही कारण है कि बिहार बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब किए गए. दिल्ली में बिहार प्रदेश के कोर कमेटी के साथ केंद्रीय नेतृत्व की बैठक बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के आवास पर हुई. हालांकि विनोद तावड़े दिल्ली में नहीं थी, फिर भी वीडियो कॉल के मार्फत बैठक में बने रहे. इसके बाद सभी नेताओं के अमित शाह के आवास पर बैठक हुई.
बिहार प्रभारी विनोद तावडे प्रदेश,अध्यक्ष सम्राट चौधरी, भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया, रेणु कुमारी, तार किशोर प्रसाद और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी बैठक में शामिल रहे. बैठक में बिहार के मसले पर महत्वपूर्ण निर्णय की संभावना है. मालूम हो कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर नीतीश कुमार द्वारा परिवारवाद को लेकर दिया गया बयान बिहार में सियासी भूचाल लेकर आया है.
नीतीश कुमार के बयान पर आरेजडी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी. आरोप प्रत्यारोप के बीच बिहार में सियासी संकट जैसी स्थिति दिखाई देने लगी. नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री संजय झा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे 2 घंटे तक नेताओं की बातचीत हुई.इन सब के बीच लालू प्रसाद यादव के आवास पर भी नेताओं का आना-जाना लगा रहा.