HomeBiharबिहार में सियासी हलचल, JDU नेताओं संग नीतीश की बैठक, BJP प्रदेश...

बिहार में सियासी हलचल, JDU नेताओं संग नीतीश की बैठक, BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली गए

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. पटना से लेकर दिल्ली तक हलचल है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद एक्टिव हो गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है. इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली चले गए हैं.

पटना में एक अणे मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी के साथ मुख्यमंत्री आवास में आपात बैठक की है. यह बैठक लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या के ट्वीट के बाद हुई है.

बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच लालू प्रसाद यादव भी एक्टिव हो गए हैं. राबड़ी आवास पर नेताओं की बैठक बुलाई गई है. इधर लालू-नीतीश के करीबी मो. अली अशरफ फातमी भी मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद है.

दरअसल कल जिस प्रकार से सीएम नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के बहाने परिवारवाद पर प्रहार किया था उसके बाद से ही कयासों का बाजार गर्ग हो चुका है. इसका असर कैबिनेट बैठक में भी दिखाई पड़ा. जब महज 15 से 20 मिनट के अंदर बैठक खत्म हो गयी. यही नहीं इसकी ब्रिफिंग तक नहीं हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments